नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ऑपरेशन चक्रव्यूह में सारनाथ पुलिस में हीरोइन के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया 100 ग्राम अवैध हीरोइन नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत वरना जॉन पुलिस को बड़ी सफलता मिली थाना सारनाथ पुलिस टीम ने ऑपरेशन चक्रव्यूह में अंतर्गत 100 ग्राम नाजायज अवैध हीरोइन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वरुण जॉन पर्यवेक्षक एवं एसीपी सारनाथ कुशल नेतृत्व में की गई मुखबिरों की सूचना पर दबी दी गई मुखबिर की सूचना पर सारनाथ पुलिस टीम ने 20 दिसंबर 2025 को रात करीबन 9:5 पर सिंहपुर नवनिर्मित पार्किंग के पास गैराबंदी करके युवक को गिरफ्तार किया गया
इस कार्रवाई में मुखबिर की सूचना पर नाथू राजभर पुत्र स्वर्गीय मुकुंद राजभर को सिंहपुर नवनिर्मित पार्किंग के पास से गिरफ्तार किया गया।









Users Today : 83
Users This Year : 11375
Total Users : 11376
Views Today : 122
Total views : 24242