“फिट इंडिया” पहल के अंतर्गत “संडे ऑन साइकिल” (Sunday on Cycle) अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देशव्यापी समारोह के क्रम में बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में प्रतिभागियों का एकत्रीकरण प्रातः बरेका गोल्फ कोर्स गेट पर हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 09:00 बजे प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एवं अध्यक्ष, बरेका खेल संघ सुशील कुमार श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

यह साइकिल रैली बरेका गोल्फ कोर्स गेट से प्रारंभ होकर रेलवे सुरक्षा बल चेक पोस्ट → सूर्य सरोवर → नाथुपुर गेट → भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन के सामने से होकर प्रशासन भवन तिराहा होते हुए बरेका स्टेडियम पर जाकर समाप्त हुई। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों में उत्साह देखते ही बनता था।
इस अवसर पर मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन एवं विपणन) एवं महासचिव,बरेका खेल कूद संघ, सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा एवं अन्य अधिकारीगण,विभिन्न खेल अकादमियों के प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी,आरपीएफ के जवान,सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस एवं भारत स्काउट गाइड के सदस्य समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

“संडे ऑन साइकिल” रैली में शामिल प्रतिभागियों ने समस्त जनमानस को “फिट इंडिया” के “स्वस्थ समाज, उज्ज्वल भविष्य” के संकल्प के साथ साइकिलिंग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में यह आह्वान किया गया कि “संडे ऑन साइकिल” (Sunday on Cycle) केवल एक अभियान नहीं, बल्कि स्वस्थ भारत की दिशा में एक जन आंदोलन है जिसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी देश के सतत विकास के रूप में उज्ज्वल भविष्य का आधार बनेगी।












Users Today : 30
Users This Year : 11214
Total Users : 11215
Views Today : 55
Total views : 24028