चन्दौली डीडीयू नगर
इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। बढ़ती ठंड और गलन को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है।
नगर पालिका द्वारा रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया, वीआईपी गेट के पास स्थित लाल बहादुर शास्त्री रेन बसेरा, राजकीय महिला चिकित्सालय परिसर और रेलवे सिक्योरिटी एरिया सहित कई प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं।
देर रात तक बड़ी संख्या में लोग अलाव के आसपास ठंड से राहत पाते देखे गए। स्थानीय लोगों और ऑटो चालकों ने बताया कि कड़ाके की ठंड के कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गलन इतनी तेज है कि हाथ-पैर सुन्न पड़ रहे हैं।
विशेषकर सुबह और रात के समय ठंड का प्रकोप अधिक है, जिससे दैनिक कामकाज करने वालों को काफी परेशानी हो रही है।
स्थानीय लोगों ने नगर पालिका की अलाव व्यवस्था की सराहना की है। हालांकि, उन्होंने बढ़ती ठंड को देखते हुए अलाव की संख्या बढ़ाने और रेन बसेरों तथा सार्वजनिक स्थानों पर ठंड से बचाव के और पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।












Users Today : 53
Users This Year : 11237
Total Users : 11238
Views Today : 83
Total views : 24056