चन्दौली धानापुर
विकास खंड के सिलौटा गांव में विधायक सुशील सिंह के पहल पर विधायक निधि से लगभग 700 मीटर नाली का निर्माण किया जा रहा है।आजादी के बाद नाली का निर्माण होने पर ग्रामीण विधायक का काफी सराहना कर रहे है।उक्त नाली रमाकांत विश्वकर्मा से बिनोद उपाध्याय से होते हुए गांव तालाब तक जा रहा है।नाली निर्माण से ग्रामीणों को काफी सहूलियत हो जाएगी।
सिलौटा गांव में आजादी के बाद से ही ब्राह्मण व मौर्या समाज के रहने वाले लोगों घरों के पानी का निकासी नहीं हो पा रहा था।इससे मार्ग पर जलजमाव होने से ग्रामीणों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।मार्ग पर नाबदान के पानी के बहाव से ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी समस्या हो रही थी।जबकि ग्रामीणों को संक्रामक रोग होने की हमेशा आशंका बनी हुई थी।समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने बीते दिनों पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली व विधायक सुशील सिंह से गांव में नाली निर्माण का मांग किया था।इस पर विधायक सुशील सिंह के पहल पर विधायक निधि से लगभग 20 लाख रुपए की लागत से 700 मीटर नाली व ढक्कन का निर्माण कराया जा रहा है।
विधायक के इस पहल का ग्रामीण दीपनारायण मौर्य, रामविलास यादव, रमेश चंद्र गुप्ता, दीनानाथ उपाध्याय, वंशनारायण मौर्य, मुन्ना मौर्या, धनंजय उपाध्याय, कमलाकांत विश्वकर्मा, राजेश मौर्य, चंदा देवी, बृजबाला उपाध्याय, शांति देवी, कंचन देवी आदि विधायक के पहल का काफी सराहना कर रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी












Users Today : 53
Users This Year : 11237
Total Users : 11238
Views Today : 83
Total views : 24056