कैंट स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई, दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Share

वाराणसी। रेलवे स्टेशनों पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। प्लेटफॉर्म संख्या 9 के आउटर छोर पर विशेष चेकिंग के दौरान दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ₹1.02 लाख नकद, कीमती आभूषण और मोबाइल फोन बरामद किए गए। इस कार्रवाई से स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया।

पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के नेतृत्व में गठित टीम संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रही थी। इसी दौरान दोनों युवक पुलिस को देख घबराते नजर आए। शक होने पर जब उनकी तलाशी ली गई, तो चोरी व छिनैती से जुड़े आभूषण और नकदी बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विशाल उर्फ विश्वा डोम (27) और पवन उर्फ काला (23) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों के खिलाफ स्थानीय थानों में पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वे लंबे समय से रेलवे यात्रियों को निशाना बनाते रहे हैं।

दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 317(2) व 317(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस बरामद माल के स्रोत और संभावित वारदातों की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।

यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे राजेश मोदक और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान का हिस्सा है। रेलवे पुलिस ने साफ कहा है कि स्टेशन और ट्रेनों में अपराध के लिए अब कोई जगह नहीं होगी।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई