चहनियां चंदौली
नीति आयोग द्वारा संचालित जीवन कौशल शिक्षा के स्टेट हेड फैज़ल सर, खण्ड शिक्षा अधिकारी चहनिया सुरेन्द्र प्रताप सहाय और ब्लॉक कोआर्डिनेटर निक्की ने कम्पोजिट स्कूल हृदयपुर में जीवन कौशल की गतिविधियों का अवलोकन किया गया ।
स्टेट हेड फैज़ल सहाय ने बताया कि बच्चों में जीवन कौशल का विकास करने के लिए जिन गतिविधियों को कराया जाय ,उससे बच्चों के व्यवहार में परिवर्तन परिलक्षित होना चाहिए ,तभी इसकी सार्थकता है ।
अभिभावकों के सम्मुख “मेरी सीख कापी “को दिखाकर बच्चे फीडबैक ले सकते है।
खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय ने बताया कि समय सारिणी अनुसार बाईस सत्रों का संचालन सुनिश्चित किया जाय, जिससे बच्चों में जीवन कौशल को विकसित किया जा सके । ब्लॉक कोआर्डिनेटर निक्की ने बताया कि सुगमकर्ता सभी बच्चों को बराबर अवसर प्रदान कर ,उनमें जीवन कौशल का विकास कराने का प्रयास करें । एआरपी दीपक कुमार केसरी ने टीम को विद्यालय में संचालित गतिविधियों का विस्तार से बोध कराया ।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव , नंद कुमार शर्मा ,पूजा सिंह ,ब्रजेश कुमार मिश्रा ,लक्ष्मी कांत त्रिपाठी, ममता रानी गुप्ता ,रुबी सिंह, गौतम लाल ,उमा चौबे ,प्रदीप कुमार सिंह ,रामभजन राम मंजू देवी ,सुशीला देवी,विजय राज रवि सहित बच्चे उपस्थित रहे ।











Users Today : 86
Users This Year : 11270
Total Users : 11271
Views Today : 121
Total views : 24094