महिला उद्यमियों के कार्यों की सराहना करते हुए किया जागरूक

Share

सैयदराजा(चंदौली)

राजकीय महिला महाविद्यालय में बुधवार को प्राचार्य प्रो0 सुनील कुमार की अध्यक्षता में मिशन शक्ति 5.0 के तहत् मिशन शक्ति प्रभारी डॉ0 श्रद्धा मिश्रा द्वारा महिला उद्यमियों की सफलता की कहानियां छात्राओं के साथ साझा की गई। जिसमें भारत की मशहूर महिला उद्यमियों के संघर्ष, लगन एवं सफलता के बारे में छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्हें भी अपने हुनर को पहचान कर उसे आधार बना कर स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया गया।

इसी क्रम में बुधवार को महिलाओं के लिए आत्मरक्षा सम्बंधी जागरूकता पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

जिसके मुख्य वक्ता प्राचार्य प्रो0 सुनील कुमार थे। उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षकों द्वारा बनाए हुए एक डेमो क्लास के वीडियो प्रदर्शन किया।जिसमें अलग-अलग परिस्थितियों में विभिन्न आत्मरक्षा की शैलियों का स्पष्ट रूप से प्रदर्शन किया गया।

उक्त अवसर पर सभी प्राध्यापक डॉ0 रवि प्रकाश, डॉ0 अभय राज यादव, डॉ0 अवनीश कुमार सिंह, डॉ0 अनुराग सिंह, डॉ0 ऋतेष गौरव, डॉ0 संकट मोचन झा, पवन कुमार, शिवशंकर कुमार, राजन पाण्डेय समेत छात्राएं उपस्थित रहीं।

 

 

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई