खेल का मैदान का हुआ आवंटन,ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन,एसडीएम बोले जांच कर होगी कार्यवाही

Share

-सकलडीहा तहसील पर खेल मैदान जमीन आवंटन किए जाने पर प्रदर्शन

सकलडीहा

क्षेत्र के खडेहरा गांव मे साढ़े तीन एकड़ खेल की जमीन को आवंटन कर दिया गया है।इससे ग्रामीणो में आक्रोश है।बुधवार को ग्रामीणो ने तहसील पहुचकर प्रदर्शन किया।और आवंटन निरस्त करने की मांग किया।

आपको बता दे कि खडेहरा गांव में चन्दौली-सैदपुर मार्ग हाइवे पर साढ़े तीन एकड़ खेल का मैदान है।इसपर गांव के युवा क्रिकेट,फुटबाल,बालीबाल सहित विभिन्न खेल और टहलने, दौड़ने के साथ ही व्यायाम करने का काम करते थे।

आरोप है कि तहसील प्रशासन ने इस जमीन को एक दर्जन लोगों को आवंटन कर दिया।और पट्टाधारी इस जमीन को ऊंचे दामो पर बिक्री कर दिए।अब उस जमीन को रजिस्ट्री कराए लोग कब्जा करने पहुच रहे है।

जिसका ग्रामीण और किसान यूनियन के लोग विरोध कर रहे है।ग्रामीणो का कहना है कि इस बेशकीमती जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है।और वह इसे कब्जा करना चाहते है।

इनलोगो ने एसडीएम कुन्दन राज कपूर को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया।एसडीएम ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

प्रदर्शन में सुमित्रा देवी,बाबूलाल गोंड, नियाजुद्दीन,चंद्रभान सिंह,रामअधार विश्वकर्मा,हकीम सलमानी,छोटू यादव सहित बडी संख्या में ग्रामीण रहे।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी 

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई