मुगलसराय में 5 सड़कों का लोकार्पण विधायक रमेश जायसवाल ने ₹1.42 करोड़ की लागत से बनवाईं।

Share

चन्दौली डीडीयू नगर

मंगलवार को 11:00 कियागया विधायक रमेश जायसवाल ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित पांच सड़कों का लोकार्पण कराया। इन सड़कों के निर्माण पर कुल 1 करोड़ 42 लाख 92 हजार रुपये की लागत आई है। लोकार्पण स्थानीय जनता के हाथों संपन्न हुआ।

इन सड़कों में साहुपुरी एनडीआरएफ संपर्क मार्ग का मरम्मत कार्य (26 लाख 89 हजार रुपये), मुगलसराय पड़ाव से गौरैया संपर्क मार्ग का मरम्मत (82 लाख 06 हजार रुपये), पड़ाव पंचफेनवा मार्ग पर सीतापुर संपर्क मार्ग (21 लाख 23 हजार रुपये), डिहवा संपर्क मार्ग का नवीनीकरण (10 लाख 75 हजार रुपये) और खजुरगांव बस्ती मार्ग का मरम्मत कार्य (3 छु लाख 45 हजार रुपये) शामिल हैं।

इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास की गति को रुकने नहीं देंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए शासन स्तर से लगातार प्रयास कर धन लाते रहेंगे।

लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप पटेल, जयदीप तिवारी, कल्लू पाल, लोकनाथ पटेल, संजय पासवान, संजय तिवारी, शरद जायसवाल श्याम नारायण पटेल, दिनेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, जयप्रकाश सिंह और विधायक प्रतिनिधि संजय कनौजिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई