वाराणसी- बीते शनिवार को यूपी के वाराणसी जनपद के दालमंडी में नकली बिंदी सप्लायर के दुकान पर छापा पड़ते ही आस पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया,
आपको बताते चले कि नकली बिंदी सप्लाई करने वालों के खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट के आदेश पर आईपी इन्वेस्टिगेशन के अधिकारियों के साथ थाना चौक वाराणसी की टीम ने दालमंडी में शनिवार को छापा मार कर भारी मात्रा में नकली शिल्पा बिंदी का जखीरा बरामद किया,
आईपी इन्वेस्टिगेशन के अधिकारी जे.के. वर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान वाराणसी के दाल मंडी में बहुत दिनों से कई दुकानदार नकली बिंदी भारी मात्रा में सप्लाई कर रहे थे व छोटे दुकानदारों को भेजते थे। जिसमें संलिप्त अविनाश इंटरप्राइजेज – अनुराग गिरी, समीर इंटरप्राइजेज – मोहम्मद करम उर्फ समीर, डी एस एंटरप्राइजेज – मोहम्मद दानिश खान, तीनों दुकानदारों से भारी मात्रा में नकली बिंदी बरामद किया गया
तथा इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही जारी है साथ ही मुंबई हाई कोर्ट के आदेश पर अन्य स्थानों पर भी अग्रिम कार्यवाही की संभावना है। जिसकी जानकारी आपको दी जाएगी, और उक्त प्रकरण की कार्यवाही मुंबई हाई कोर्ट में जारी रहेगी।












Users Today : 68
Users This Year : 11252
Total Users : 11253
Views Today : 100
Total views : 24073