चन्दौली
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने सभी विभागों से राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्टाम्प, परिवहन कर सहित अन्य विभागों को वसूली में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि विभाग को जो लक्ष्य आवंटित किए गए हैं, उसके सापेक्ष अभियान चला कर वसूली कराई जाए। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
समीक्षा के दौरान पी ओ डूडा द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर पर स्पष्टीकरण के साथ लक्ष्य शतप्रतिशत पूर्ण होने पर वेतन निर्गत करने तथा खान अधिकारी को कार्य की प्रगति कम होने पर चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने लंबित वादों के निस्तारण के भी निर्देश दिए।
सभी उप जिलाधिकारी और तहसीलदारों को राजस्व कार्यों में तत्परता दिखाने को कहा
जिलाधिकारी ने राजस्व कार्यों की समीक्षा की राजस्व कोर्ट में 1 साल से अधिक लंबित केस को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। वसूली बढाने और वरासत दर्ज करने की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। फार्मर आईडी के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस से प्राप्त विभिन्न प्रकार की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता में है। उच्च स्तर से इसकी नियमित मानिटरिंग की जा रही है। अत: प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण हर हाल में सुनिश्चित हो। अधिकारी आईजीआरएस पर प्राप्त संदर्भों का दैनिक रूप से मानिटरिंग करें। भविष्य में समीक्षा के दौरान डिफाल्टर श्रेणी के संदर्भ पाए गए तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि०रा० राजेश कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ सर्वेश गौतम, आबकारी अधिकारी, खान अधिकारी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी व राजस्व के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- अलीम हाशमी











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118