चन्दौली डीडीयू नगर
नगर पालिका के रैन बसेरा का जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने आकस्मिक निरीक्षण किया, उन्होंने साफ-सफाई, गर्म कपड़े, अलाव और सुविधाओं की गुणवत्ता बेहतर रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका को निर्देश दिया कि रैन बसेरे में रखी जाने वाली बेडशीटें साफ एवं सूती कपड़े की हों। साथ ही तकिया, कंबल और गद्दे की गुणवत्ता उत्तम रखी जाए ताकि ठंड से बचाव में किसी भी जरूरतमंद को असुविधा न हो। पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग सुरक्षित रहने की व्यवस्था रखी गई है।
जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में गर्म पानी और अलाव की सुविधा भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरा प्रवेश द्वार के साथ नगर पालिका की सफाई पर भी विशेष जोर दिया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रैन बसेरे में उपलब्ध कंबलों को मोटा या डबल किया जाए ताकि आगे कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड में लोगों को अधिक राहत मिल सके।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के अधिकारीगण सहित अन्य लोग मौजूद रहें।











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119