आठवें वेतन आयोग में पेंशन पुनरीक्षण की मांग को लेकर पेंशनरों ने दिया धरना,सौंपा ज्ञापन

Share

वाराणसी   आठवें वेतन आयोग में पेंशन पुनरीक्षण एवं अन्य लाभों को सम्मिलित करने और वित्त विधेयक 2025 में तिथि के आधार पर विभेद पैदा करने वाले अंश और गैर अंशदायी एवं गैर वित्तपोषित क्लाज को हटाने की मांग को लेकर सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर संगठन महासंघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को शास्त्री घाट पर धरना प्रदर्शन किया एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि चौकी इंचार्ज कचहरी प्रवेश कुमार को जिला मंत्री अशोक सिंह द्वारा सौंपा गया।

इस आयोजित धरना प्रदर्शन में अधिकांश संगठनों ने हिस्सा लिया। संगठन के जिला मंत्री अशोक सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पेंशनर्स के साथ अन्याय कर रही है। आयोग पुराने पेंशनरों को पेंशन संशोधन एवं पुनरीक्षण के लाभ से वंचित कर रही है। जिससे पेंशनरों के साथ अन्याय हो रहा है। धरने का नेतृत्व जिला मंत्री अशोक सिंह ने किया।

धरने में प्रमुख रूप से श्रीकांत पांडे, राजेश पांडे, मदन मोहन श्रीवास्तव, रवि शंकर दुबे, सीताराम, श्याम धनी, श्रीकांत श्रीवास्तव, सोमारू पांडे, राधेश्याम पटेल, ओम प्रकाश, ओंकार, सुरेश सिंह, अखिलेश पांडे, सहदेव तिवारी, जगदंबा सिंह, ज्योति प्रकाश शर्मा, राम सिंह, रामलाल, रविंद्र कुमार सिंह, भारत भूषण चौधरी, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, जटाशंकर सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, ओम प्रकाश पांडे, अवधेश कुमार, हेमंत कुमार श्रीवास्तव, बृज बिहारी सिंह, सुरेश सिंह आदि ने संबोधित किया।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई