जिला लाइब्रेरी में ओम नीरज की लिखी पुस्तक “गांव की महाभारत ” का हुआ लोकार्पण

Share

एलटी कालेज परिसर स्थित जिला राजकीय पुस्तकालय में सोमवार को लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर प्रसिद्ध कहानीकार सेवा निवृत्त अपर आयुक्त ओम धीरज (ओमप्रकाश चौबे) द्वारा लिखित पुस्तक “गांव की महाभारत” का लोकार्पण हुआ।इस अवसर पर लाइब्रेरी का पूरा सभागार कवि एवं साहित्यकारों से भरा हुआ था।इस कार्यक्रम में मंचासीन साहित्यकार डा.राम सुधार सिंह ने कहा

कि ओम धीरज की कहानी मानवीय संवेदना को बचाए रखने की वकालत करती है। सोच विचार पत्रिका के संपादक नरेंद्र नाथ मिश्रा ने संग्रह की कहानियों के कथोपकथन व भाषा शिल्प की सराहना की।इस पुस्तक”गांव की महाभारत” के लेखक ओम धीरज ने अपने लेखकीय अनुभव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए साहित्य भूषण डा. दया निधि मिश्र ने कहा कि साहित्य वही है,

जो पाठक को भीतर तक झंकृत कर दें। कवि ओम धीरज की कहानियों में मन को झकझोर देने वाले सभी तत्व विद्यमान हैं। समारोह की मुख्य अतिथि डा.मुक्ता ने कहा कि संग्रह की कहानियां मौजूदा दौर के गांवों की असल तस्वीर व्यक्त करती है। साहित्य भूषण से सम्मानित प्रो. इन्दीवर पाण्डेय ने संग्रह की विशेषताओं को दर्शाते हुए कृति की गंभीर विवेचना की। उन्होंने कहा कि कथा सहित इस कृति से समृद्ध हुआ है।

डा.श्रद्धानन्द ने सम कालीन कहानियों की चर्चा की। बोले यह कहानी संग्रह कथा संसार में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराता है। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डा.कविन्द्र नारायण ने संचालन हिमांशु उपाध्याय ने तथा पुस्तकालयाध्यक्ष कंचन सिंह परिहार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉक्टर अत्रि भारद्वाज, सुरेंद्र बाजपेई, छाया शुक्ला, डॉक्टर अशोक सिंह, शशि कला पाण्डेय, केशव शरण, रामानंद दीक्षित,एसएन उपाध्याय, प्रकाश श्रीवास्तव, प्रसन्न वदन चतुर्वेदी, वेद प्रकाश पाण्डेय, विजय शंकर पाण्डेय, गिरिजेश तिवारी, संतोष कुमार प्रीत, सूर्यदीप कुशवाहा, गणेश गम्भीर शिवकुमार पराग आदि उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई