चन्दौली डीडीयू नगर
मंडल में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत सोमवार को विद्युत (सामान्य) विभाग द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, “विद्युत एक अमूल्य संसाधन है, इसकी आवश्यकता और खपत पर नियंत्रण रखकर हम अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि “हम सभी अपने दैनिक कार्यों में ऊर्जा संरक्षण को अपनाएँ और हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दें।”
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार, वरीय मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) सुनील सिंह यादव सहित विभिन्न शाखा अधिकारी व बड़ी संख्या में रेल कर्मी उपस्थित रहे। मंडल रेल प्रबंधक मीना के साथ सामूहिक रूप से ऊर्जा संरक्षण का संकल्प दोहराया गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने हरे गुब्बारे उड़ाकर हरित ऊर्जा और सतत विकास का प्रतीकात्मक संदेश दिया।
इससे पहले आज कार्यक्रम के अंतर्गत टाउन सप्लाई-1 विद्युत केंद्र से यूरोपियन कॉलोनी, डीडीयू जंक्शन होते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय तक एक जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसमें स्काउट एवं गाइड सदस्य तथा बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली का उद्देश्य कर्मचारियों एवं नागरिकों को ऊर्जा संरक्षण के महत्व से अवगत कराना तथा हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना था। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने ऊर्जा बचत के नारे लगाए और लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया। इस आयोजन के माध्यम से सभी कर्मचारियों ने ऊर्जा संरक्षण को अपनी दिनचर्या में अपनाने तथा इसके महत्व को व्यापक जनसमुदाय तक पहुँचाने का संकल्प व्यक्त किया।
कार्यक्रम ने यह स्पष्ट किया कि ऊर्जा संरक्षण केवल एक प्रशासनिक पहल नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119