श्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन

Share

दिनांक 15 दिसंबर 2025 को वाराणसी जनपद अंतर्गत स्थित केवलम लॉन परिसर में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म के अवसर पर जन्म शताब्दी स्मारोह का आयोजन किया गया। इस चार दिवसीय स्मारोह का शुभारंभ जनपद की ख्याति प्राप्त संस्था राम नारायण सेवा ट्रस्ट, नदुआरा, वाराणसी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विकास खंड आराजी लाइन, वाराणसी के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन, उनके विचारों एवं राष्ट्र के प्रति किए गए अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनसमूह से उनके द्वारा समाज के लिए दिए गए संदेशों का पालन करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक, नृत्य एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ मंचित की गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा। स्मारोह में आयोजित विविध कार्यक्रमों की प्रशंसा उपस्थित जनसमुदाय द्वारा की गई, साथ ही राम नारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

इस सेमिनार एवं स्मारोह में विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ क्षेत्र की महिलाओं एवं पुरुषों सहित लगभग 700 लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी बसंत लाल मौर्य, पूर्व ग्राम प्रधान जनार्दन सिंह, त्रिभुवन नारायण उपाध्याय, संदीप कुमार उपाध्याय, प्रदीप कुमार उपाध्याय, आस्था उपाध्याय, आर्या उपाध्याय, याशी उपाध्याय, नरेंद्र सिंह, संतोष तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में राम नारायण सेवा ट्रस्ट के निदेशक श्री अवधेश कुमार उपाध्याय ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई