कानपुर नगर, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग ने न्याय और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशिकांत राय तथा राष्ट्रीय एव प्रदेश कमेटी की सहमति से सत्य प्रकाशित न्यूज की सम्पादक पूनम शुक्ला को प्रदेश सचिव के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति न केवल संगठन के लिए सम्मान की बात है, बल्कि देश भर के पत्रकार समुदाय के लिए आशा की एक नई डोर भी है।
पूनम शुक्ला अपने क्षेत्र में अनुभव अत्यंत समृद्ध और उल्लेखनीय है। वे वर्तमान में सत्य प्रकाशित न्यूज की सम्पादक के रूप में अपनी सेवा दे रही हैं। अपनी निष्ठा और सादगी उन्हें विधि जगत का एक प्रतिष्ठित चेहरा बनाती है। पत्रकार सुरक्षा देश में लंबे समय से एक अहम मुद्दा रहा है। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और उसकी सुरक्षा व स्वतंत्रता का संरक्षण देश की लोकतांत्रिक सेहत के लिए अनिवार्य है।
इस नियुक्ति से पत्रकार समुदाय में विश्वास की लहर उठी है। “राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग” के सदस्यों ने खुशी जताते हुए कहा है कि पूनम शुक्ला के इस पद को संभालने से पत्रकारों की कानूनी सुरक्षा और न्यायिक सहयोग को नई दिशा मिलेगी। पत्रकारों ने भरोसा जताया है। कि आयोग अब और सशक्त होकर उनके अधिकारों और सुरक्षा के लिए मजबूती से खड़ा रहेगा।
नवनियुक्त प्रदेश सचिव ने अपनी जिम्मेदारियों को ग्रहण करते हुए कहा है कि आयोग द्वारा दिए गए प्रत्येक दायित्व को वे पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगीं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे पत्रकार समुदाय की समस्याओं और संघर्षों को समझती हैं, और हर पत्रकार साथी के साथ तत्पर रहकर संगठन को मजबूत बनाने में योगदान देती रहेंगी।
यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब देश में पत्रकारों पर बढ़ते हमलों, फर्जी मुकदमों और दबावों को लेकर चिंताएँ लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे माहौल में पत्रकरिता जगत की बहुचर्चित प्रदेश सचिव पूनम शुक्ला का संगठन से जुड़ना पत्रकार हित में एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है। इस कदम से उम्मीद है कि पत्रकारों को कानूनी मार्गदर्शन और सहायता बेहतर तरीके से उपलब्ध होगी और उनकी आवाज और बुलंद होगी।
“राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग” के इस निर्णय ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि संगठन पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए गंभीर है। और इस दिशा में ठोस और प्रभावी कदम उठाता रहेगा। आने वाला समय पत्रकार समुदाय के लिए अधिक सुरक्षित और सशक्त हो, यही इस पहल का उद्देश्य है।
यह बात साफ है कि जब एक महिला किसी संगठन से जुड़ती है, तो विश्वास की जमीन और मजबूत हो जाती है। प्रदेश सचिव की नियुक्ति उसी विश्वास की विजय है।और पत्रकारिता की गरिमा को और ऊंचा करने का संकल्प भी।











Users Today : 84
Users This Year : 11268
Total Users : 11269
Views Today : 119
Total views : 24092