चन्दौली डीडीयू नगर। अलीनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत आलूमिल पुलिस चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर खड़ी एक ऑटो के दो पहिये चोरों चुरा लिये। इसकी जानकारी होने पर ऑटो चालक ओम सिंह ने तत्काल 112 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। चोरी हुए सामान की अनुमानित कीमत लगभग 10,000 रुपये बताई जा रही है। ऐसे में इस घटना के बाद पुलिसिया गश्त पर उंगली उठने लगी है।
इस बाबत चालक ओम सिंह ने बताया कि वह नित्य कि भांति अपने आवास के सामने ऑटो खड़ी कर बीती रात सोने चला गया था। सुबह 5 बजे जागने पर बाहर आकर देखा तो उनके ऑटो के दोनों पहिए गायब मिले। चोरों ने तीसरे पहिए को भी खोलने की कोशिश की थी और बैटरी चुराने का भी प्रयास किया था। उन्होंने तत्काल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस रात में गश्त कर रही थी, इसके बावजूद चोरी की घटना हुई है। उनका कहना है कि क्षेत्र में आए दिन चोरियां बढ़ रही हैं। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने चालक से बात की और बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।











Users Today : 97
Users This Year : 11281
Total Users : 11282
Views Today : 133
Total views : 24106