ढेकवा बांध के पास खनन ब्लास्टिंग के मामले में लगाई रोक जिलाधिकारी पवन गंगवार ने मामले पर बैठाई थी जांच डीएम, एडीएम, एसडीएम चुनार, खनन अधिकारी, एक्सईएन सिंचाई खण्ड चुनार, सीओ चुनार के साथ हुई संयुक्त बैठक
बैठक में डीएम ने राज्य बांध सुरक्षा संगठन लखनऊ को सौंपी जांच बांध के सुरक्षा की जांच रिपोर्ट आने तक बांध किनारे खनन पर लगाई रोक ढेकवा बांध के किनारे भारी विस्फोटक से हो रहा था खनन विस्फोटक के कम्पन से दहल उठता था ढेकवा बांध कई गांव तक होता था हैवी ब्लास्टिंग का प्रभाव









Users Today : 137
Users This Year : 11429
Total Users : 11430
Views Today : 187
Total views : 24307