“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना लालगंज का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना कार्यालय, साइबर हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति केन्द्र एवं महिला हेल्प डेस्क, जनशिकायत डेस्क आदि का निरीक्षण कर कार्यालय के अभिलेखों के रख-रखाव की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये । थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ विनम्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए उनकी समस्या सुनकर समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये ।
थाना परिसर के निरीक्षण के दौरान परिसर में खड़े माल मुकदमाती वाहनों के समुचित रख-रखाव तथा बैरक, भोजनालय आदि का भ्रमण कर साफ-सफाई बनाएं रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाली मुख्य बाजारों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, कस्बों आदि जगहों पर पैदल गश्त करने एवं सतर्क दृष्टि रखने तथा रात्रि गश्त करते हुए नियमित रूप से चेकिंग करने/कराने आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इसी दौरान थाना परिसर में स्थित क्षेत्राधिकारी लालगंज कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्यलय के अभिलेखों के समुचित रख रखाव तथा अभिलेखों को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुलिस अधिकारीगण के साथ बैठक की गयी तथा उपस्थित अधिकारीगण को अपने-अपने क्षेत्र में सुदृढ़ कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराने,
अपराध एवं अपराधियों के प्रति शासन की जीरों टॉलरेंस नीति एवं प्राथमिकताओं के आधार पर कार्यवाही कर क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी लालगंज, चुनार व ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी ऑफिस सहित ग्रामीण क्षेत्र के थानों एवं पुलिस चौकी के प्रभारी गण सहित अन्य मौजूद रहें ।









Users Today : 138
Users This Year : 11430
Total Users : 11431
Views Today : 188
Total views : 24308