चन्दौली दुलहीपुर। क्षेत्र के स्थानीय बाजार में मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 10 दिसंबर को मनाया गया, जो मानवाधिकारों के महत्व पर प्रकाश डालता है। इस अवसर पर दुलहीपुर स्थानीय बाजार में मानवाधिकार के कार्यालय का उद्घाटन भी कराया गया,
जिसमे बोलते हुए कमरुल इस्लाम ने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में मानवाधिकारों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उन लोगों के अधिकारों की रक्षा करना है जिन्हें ये अधिकार नहीं मिलते हैं।
उन्होंने याद दिलाया कि हर इंसान को बिना किसी भेदभाव के जीने, बोलने और सम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूर्य वंशम यादव ने मानवाधिकारों के अंतर्गत आने वाले विभिन्न अधिकारों पर प्रकाश डाला,उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई संस्था या व्यक्ति इन अधिकारों का उल्लंघन करता है,
तो इसे मानवाधिकारों का हनन माना जाएगा। कार्यक्रम का संचालन नीरज पटेल ने किया। इस अवसर पर नीरज पटेल,सूर्य प्रकाश सिंह,कमरुल इस्लाम,स्वेता पटेल,सनी पटेल,सूर्य वंशम,सूरज कुमार,इरफ़ान इत्यादि लोग उपस्थित थे।









Users Today : 140
Users This Year : 11432
Total Users : 11433
Views Today : 190
Total views : 24310