अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर के द्वारा बबुरी थानों का औचक निरीक्षण

Share

चंन्दौली बबुरी शैलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर के द्वारा बबुरी थानों का औचक निरीक्षण किया:सुरक्षा व्यवस्था जांची, अपराध नियंत्रण और विवेचनाओं के निस्तारण पर जोरसाथ ही निरीक्षण के दौरान, एडिशनल एसपी ने पुलिसकर्मियों से बातचीत की और लंबित विवेचनाओं का तुरंत निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने लगातार चेकिंग अभियान चलाने और पैदल गश्त के माध्यम से अपराध नियंत्रण सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर ने यह भी निर्देशित किया कि सभी सीसीटीवी कैमरे निरंतर चालू रहें और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। एडिशनल एसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष जोर दिया और कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, पुलिस और जनता के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने पर भी बल दिया गया।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई