मीरजापुर
सोमवार, 8 दिसंबर को छानबे खंड के ग्राम महडौरा में राष्ट्रीत्य स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मे चल रहे घर घर संपर्क अभियान के अंतर्गत सेवा वस्ती में संपर्क किया गया। संपर्क के दौरान 14 दिसंबर 2025 दिन रविवार को आयोजित होने जा रहे हिन्दू सम्मेलन की सूचना दी गयी और विराट हिन्दू सम्मेलन के लिए सकल हिन्दू समाज को आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख संतोष अग्रहरि एवं कार्यकर्ताओ ने संघ के पंच परिवर्तन के विषय पर सेवा बस्ती के लोगो से चर्चा की और इस परिवर्तन को अपने जीवन में पालन करने के लिए आग्रह किया।
रामचंद्र मौर्या, रामधनी शास्त्री, राहुल मौर्या, रामेश्वर लाल श्रीवास्तव, विवेक सिंह सहित स्वयंसेवको ने घर घर संपर्क अभियान मे भाग लिया। ग्राम के सभी बंधुओ माता भगिनी के साथ आगामी रविवार, 14दिसंबर को वीरभद्र मंदिर प्रांगण हिन्दू सम्मेलन में अधिक से अधिक उपस्थित रहने का आह्वान भी किया। सेवा बस्ती के प्रमुख कार्यकर्त्ता अशोक, उषा देवी, अनीमा देवी, राकेश चौबे आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – भोलानाथ यादव











Users Today : 28
Users This Year : 11320
Total Users : 11321
Views Today : 32
Total views : 24152