वाराणसी के क्वींस कॉलेज में प्रदेश के प्रथम रोबोटिक्स लैब का हुआ निरीक्षण, छात्रों के लिए वरदान साबित होगा

Share

दिनांक 8 दिसम्बर 2025 को क्वींस कॉलेज में निर्मित प्रदेश के प्रथम रोबोटिक्स लैब का निरीक्षण प्रदेश शिक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष कौस्तूभ सिंह, एडी बेसिक, अयोध्या मंडल के साथ भोलेंद्र प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी तथा हेमंत राव, एडी बेसिक वाराणसी ने किया।

प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों के लिए इस लैब के महत्व के दृष्टिगत पी ई एस एसोसिएशन के अध्यक्ष कौस्तुभ सिंह स्वयं इसके निरीक्षण और मूल्यांकन के लिए अयोध्या से आए और इस लैब के वैज्ञानिकता के साथ संचालन के लिए अपने मूल्यवान सुझाव दिए।

ध्यातव्य है कि क्वींस कॉलेज में प्रदेश का प्रथम रोबोटिक्स लैब का निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है।

इसका निर्माण इस विद्यालय के पूरा छात्र प्रो धर्मेंद्र सिंह, ,जो वर्तमान में आईआईटी वडोदरा के निदेशक हैं, ने पी एच एन टेक्नोलॉजी के सहयोग से किया है। इस अत्याधुनिक लैब में कुल 50 लाख रुपए का खर्च आया है। यह लैब वाराणसी के राजकीय विद्यालयों के छात्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,नवाचार और विज्ञान के क्षेत्र में वरदान साबित होगा।

प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव और जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा प्रदेश शिक्षा अधिकारी संघ के यशस्वी अध्यक्ष कौस्तुभ सिंह का स्वागत किया गया।

निरीक्षण के दौरान कौस्तुभ सिंह ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को इस पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि पूरा छात्र के सहयोग से बनाया जा रहा यह रोबोटिक्स लैब मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप है, जहां हर विद्यालय से यह अपेक्षा की गई है कि अपने पूरा छात्रों के सहयोग से विद्यालयों को समृद्ध किया जाए।

उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कोडिंग तकनीक, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और नवाचार का है। इस तरह के लैब राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के दृष्टिकोण को नवाचार और वैज्ञानिकता की ओर प्रेरित करेंगे। वैज्ञानिक दृष्टिकोण ही विकसित भारत की संकल्पना को मूर्त रूप देगा।

 

 

 

रिपोर्ट – रिम्मी कौर

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई