शामली में 50 हजार का इनामी बदमाश समयदीन उर्फ सामा मुठभेड़ में मारा गया है। एक सिपाही हाथ में गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस को देर रात इनपुट मिला कि समयदीन शामली में है और भागने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने रात 2 बजे घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग की।
जवाब में पुलिस ने भी फायर किया। इसमें समयदीन को गोली लग गई। वह जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई। 40 साल का समयदीन शामली के ही कांधला का रहने वाला था।
अभी कर्नाटक के तुमकूर में रहता था। पुलिस के मुताबिक, सामा यूपी में वारदात करने के बाद कर्नाटक भाग जाता था। उसके खिलाफ 23 मुकदमे दर्ज थे।
पुलिस को उसके पास से 9 mm की पिस्टल और एक तमंचा मिला है।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला











Users Today : 98
Users This Year : 11282
Total Users : 11283
Views Today : 134
Total views : 24107