चार शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के सफेद व पीली धातु के विभिन्न आभूषण, कुल 31,500/- रू0 नगद व चोरी की 01 अदद बाइक बरामद

Share

पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के कुशल नेतृत्व में “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस, टीम द्वारा वरुणा जोन क्षेत्रांतर्गत चोरी के विभिन्न मुकदमों 01- मु0अ0सं0 0321/2025 धारा-331(4),305 (a) बी0एन0एस0, 02- मु0अ0सं0 0303/2025 धारा 331(4),305 (a) बी०एन०एस०, 03-मु0अ0सं0 0318/2025 धारा 331(4), 305 (a) बी०एन०एस० व 04- मु0अ0सं0 0322/2025 धारा 331(4),305 (a) बी0एन0एस० थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी व 05- मु0अ0सं0 0545/2025 धारा-331(4),305 (a) बी०एन०एस० थाना शिवपुर कमि० वाराणसी एवं 06- मु0अ0सं0 0591/2025 धारा 331(4),305 (a) बी०एन०एस० व 07- मु0अ0सं0 0556/2025 धारा-331(4), 305 (a) बी०एन०एस० थाना सारनाथ कमि० वाराणसी तथा 08- मु0अ0सं0 0314/25 धारा 331(4),305 (a) बी०एन०एस० थाना रोहनिया कमि०

वाराणसी व बढ़ोत्तरी धारा 317(2), 317 (4) बी०एन०एस० से संबंधित वांछित शातिर कुल 04 नफ़र अभियुक्त/अभियुक्ता 1- विक्की बेनवंशी पुत्र संतोष कुमार निवासी नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी, 2- आरिफ उर्फ शाहरूख पुत्र असगर अली उर्फ राजू निवासी- नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी, 3- रोहित बेनवंशी पुत्र पंधारी बेनवंशी निवासी नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी व 4- ललिता उर्फ सपना पत्नी सन्तोष कुमार निवासी नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी को आज दिनांक-06.12.2025 को समय करीब 02.20 बजे गोईठहा रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के पीली व सफेद धातु के विभिन्न आभूषण, कुल 31,500/- रू0 नगद व 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तों से पूछताछ का विवरण- अभियुक्तगण विक्की बेनवशी, आरिफ उर्फ शाहरूख व रोहित बेनवंशी ने पूछताछ करने पर बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसे हम तीनों लोगों तथा हमारे एक अन्य साथी ने मिलकर रोहनिया थाना क्षेत्र में भोलेनगर खैरा चक से चोरी किये थे और इसी मोटरसाइकिल से हम लोग रात में घूम कर बन्द पड़े हुए मकान में ताला तोड़कर घर में घुसकर गहने व पैसे चुरा लेते हैं। चोरी किये गये
गहनों में से कुछ गहने इस मोटरसाइकिल की टूल बाक्स में रखे हैं तथा अभियुक्त विक्की बेनवंशी ने बताया कि कुछ गहने मेरी माँ ललिता उर्फ सपना के पास घर पर रखे हैं। जो गहने हम लोग चोरी करते हैं, उसमें से कुछ स्वयं बैंचते हैं तथा कुछ गहने मेरी मां राहगीरों को अपनी मजबूरी बताकर बेंचती है।

अभियुक्ता ललिता उर्फ सपना ने पूछताछ करने पर बताया कि मेरा बेटा विक्की बेनवंशी तथा उसके साथी घरों से चोरी कर जो गहने लाते हैं, मैं उसे घूम-घूमकर राहगीरों को तथा भोली-भाली महिलाओं को अपनी मजबूरी बताकर औने-पौने दाम पर बेंच देती हूँ। जिससे घर का खर्चा व भोजन चलता है। चोरी के कुछ गहने व नगद मेरे पास रखे है, जिन्हें मैंने कमरे में स्थित टी०वी० के पीछे छुपा कर रखे हैं।बरामद माल तथा रूपयों के सम्बन्ध में तीनों अभि०गण ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम तीनों लोगों ने मिलकर दिनांक-26.11.2025 की रात्रि को महालक्ष्मीपुरम कालोनी लमही में एक बन्द घर में ताला तोड़कर कुछ गहने व चांदी के सिक्के तथा कुछ नगद रूपये चोरी किये थे। जिसे हम लोगों ने आपस में बराबर-बराबर बांट लिया था। जो पांच सिक्के हमारे पास से बरामद हुआ है, वह इसी चोरी के सामान में से बचा हुआ है और बाकी गहने को बेचकर खाने पीने व जुए में खर्च कर दिया है।

फिर दिनांक-27.11.2025 की रात्रि को हम लोगों ने बजरंग नगर कालोनी पहडिया में एक बन्द घर में ताला तोड़कर कुछ गहने व 1,45,000 रु0 नगद रूपये चोरी किये थे। जिसे हम लोगों ने आपस में बराबर-बराबर बांट लिया था। जो नग जड़ित पीली धातु का हार, एक जोड़ी सफेद धातु का पायल, एक अदद पीली धातु का सफेद नग जड़ित नाक का कील व घर से बरामद 5000/-रू० बरामद हुआ है, वह इसी चोरी के सामान में से बचा हुआ है बाकी गहने को बेचकर खाने पीने व जुए में खर्च कर दिया है। दिनांक-20.11.2025 को हम लोगों ने दशरथ बिहार कालोनी रसूलपुर में एक बन्द घर में ताला तोड़कर कुछ गहने व 15,000 रू० नगद रूपये चोरी किये थे। जिसे हम लोगों ने आपस में बराबर-बराबर बांट लिया था।

अभियुक्त विक्की बेनवंशी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरे पास से बरामद रूपयों में से 8400/-रू0 व गहनों में से एक जोड़ी पायल आज बरामद हुआ है, वह इसी चोरी के रूपयों व सामान में से बचा हुआ है बाकी रूपये व गहने बेचकर खाने पीने व जुए में खर्च कर दिया है। दिनांक-02.12.2025 की रात को हम लोगों ने ओम नगर कालोनी गोइठहां में एक बन्द घर में ताला तोड़कर कुछ गहने व 22,000 रू0 नगद रूपये चोरी किये थे। जिसे हम लोगों ने आपस में बराबर-बराबर बोट लिया था। अभियुक्त आरिफ उर्फ शाहरूख उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरे पास से बरामद रूपयों में से 9200/-रू० व गहनों में से एक जोड़ी पायल आज बरामद हुआ है, वह इसी चोरी के रूपयों व सामान में से बचा हुआ है बाकी रूपये व गहने बेचकर खाने पीने व जुए में खर्च कर दिया है।

दिनांक-01.12.2025 की रात को हमने अरिहन्त नगर कालोनी सिंहपुर थाना क्षेत्र सारनाथ में एक बन्द घर में ताला तोड़कर कुछ बर्तन व 40,000 रू0 नगद रूपये चोरी किये थे। जिसे हम लोगों ने आपस में बराबर-बराबर बांट लिया था। अभियुक्त रोहित बेनवंशी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरे पास से बरामद रूपयों में से 8900/-रू० जो आज बरामद हुआ है, वह इसी चोरी के रूपयों में से बचा हुआ है बाकी रूपये व बर्तन बैंचकर खाने पीने में खर्च कर दिया है। दिनांक-15/16.11.2025 की रात को डीह बाबा मंदिर के पास थाना क्षेत्र सारनाथ में हम तीनों तथा महताब मिलकर एक बन्द घर में ताला तोड़कर कुछ गहने व 50,000 रू० नगव रूपये चोरी किये थे।

जिसमें से बरामद 01 सोने का हार व कान का सोने का 01 जोड़ी झाला व 07 चाँदी का बिछिया व 01 लाल व पीले मोतियों का माला बरामद हुआ है, वह इसी चोरी से सम्बन्धित है। बाकी 50,000/-रूपये व गहने हमारा एक अन्य साथी लेकर फरार हो गया है तथा दिनांक-03.12.2025 को माँ गायत्री धाम कालोनी शिवपुर में एक बन्द घर में हम तीनों ने तथा हमारे साथी ने मिलकर ताला तोड़कर कुछ गहने चोरी किये थे। हमारे पास से जो 02 सोने की अंगूठी, 02 जोड़ी पायल तथा 02 जोड़ी चाँदी की बिछिया आज बरामद हुआ है, वह इसी चोरी के रूपयों में से बचा हुआ है। बाकी गहने हमारा साथी लेकर फरार हो गया है। आज हम लोग इन गहनों को बेचने के लिये ग्राहक के तलाश में थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का विवरण-

1- विक्की बेनवंशी पुत्र संतोष कुमार निवासी- नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी, उम्र 20 वर्ष।

2- आरिफ उर्फ शाहरूख पुत्र असगर अली उर्फ राजू निवासी- नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी, उम्र 19 वर्ष।

3- रोहित बेनवंशी पुत्र पंधारी बेनवंशी निवासी नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी, उम्र 18 वर्ष।

4- ललिता उर्फ सपना पत्नी सन्तोष कुमार निवासी नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी, उम्र करीब 45 वर्ष।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय गोईव्हा रिंग रोड के पास से, आज दिनांक-06.12.2025 को समय करीब 02.20 बजे।

बरामदगी का विवरण-

1- चोरी के कुल 31,500/- रू० नगद ।

2- चोरी के पीली व सफेद धातु के विभिन्न आभूषण (01 अदद नग जडित पीली धातु का हार, 01 अदद पीली

धातु का हार, 01 अदद पीली धातु व लाल मोतियों का माला, 02 अदद पीली धातु की अंगूठी, 01 जोड़ी पीली

धातु का झाला, 02 अदद पीली धातु का नाक का कील, 04 अदद सफेद धातु की पायल, 11 अदद सफेद

धातु का बीछिया, 05 अदद सफेद धातु की विक्टोरिया का सिक्का)

3-01 अदद चोरी की स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल रंग काला वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या-यू०पी० 65 डी०एल०

2358 बरामद (संबंधित मु0अ0सं0-0314/25 धारा 331 (4), 305 (ए) बी०एन०एस० थाना रोहनिया)।

संबंधित अभियोग/आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 303/25 धारा 331 (4)/305(ए)/317(2)/317(4) बी०एन०एस० थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी।

2. मु0अ0सं0 318/25 धारा 331 (4)/305 (ए)/317(2)/317(4) बी०एन०एस० थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी।

3. मु0अ0सं0 321/25 धारा 331 (4)/305(ए)/317 (2)/317 (4) बी०एन०एस० थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी।

4. मु0अ0सं0 322/25 धारा 331 (4)/305 (ए)/317(2)/317(4) बी०एन०एस० थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी।

5. मु0अ0सं0 591/25 धारा 331 (4)/305(ए)/317(2)/317(4) बी०एन०एस० थाना सारनाथ कमि० वाराणसी।
6. मु0अ0सं0 556/25 धारा 331 (4)/305(a)/317(2)/317 (4) बी०एन०एस० थाना सारनाथ कमि० वाराणसी

7. मु0अ0सं0 545/25 धारा 331 (4)/305 (a)/317 (2)/317(4) बी०एन०एस० थाना शिवपुर कमि० वाराणसी।

8. मु0अ0सं0 314/25 धारा 331 (4)/305 (a)/317(2)/317(4) बी०एन०एस० थाना रोहनिया कमि० वाराणसी।

उपरोक्त अभियोगों के अतिरिक्त अन्य अपराध-

अभियुक्त विक्की बेनवंशी पुत्र संतोष कुमार निवासी नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी के विरुद्ध-

1- मु0अ0सं0 153/21 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी।

2- मु0अ0सं0 207/25 धारा 305 (a), 317(2),317 (4),331 (4) भा०८०वि० थाना लालपुर पाण्डेयपुर।

अभियुक्त रोहित बेनवंशी पुत्र पंधारी बेनवंशी निवासी नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर

वाराणसी के विरुद्ध-

1- मु0अ0सं0 280/23 धारा 380/411 भा०८०वि० थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी।

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रनेट वाराणसी।

2. उ0नि0 प्रभाकर सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रनेट वाराणसी।

3. उ0नि0 महेश मिश्रा थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रनेट वाराणसी।

4. उ0नि0 मानवी शुक्ला थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रनेट वाराणसी।

5. हे0का0 चन्द्रसेन सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रनेट वाराणसी।

6. का0 मनीष कुमार तिवारी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रनेट वाराणसी।

7. का० विशाल प्रसाद थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रनेट वाराणसी।

8. का० दिवाकर सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रनेट वाराणसी।

9. का० शशि कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रनेट वाराणसी।

10. का० सुनील कुमार यादव थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रनेट वाराणसी। 11. का० रविन्द्र कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रनेट वाराणसी।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई