काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एम पी थिएटर मैदान में फिट इंडिया के तहत इस बार पहली बार काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मैदान पर आयोजित किया गया है और यह हर रविवार को होगा यह एक प्रधानमंत्री जी की योजना है के पूरे भारत की आबादी स्वस्थ रहे हॉटस्पॉट चार्जिंग तभी रहेगा जब फिजिकल एक्टिविटी करेगा हनुमान चालीसा साइकलिंग एक अच्छा माध्यम है शरीर को फिट रखने के लिए पर्यावरण के लिए भी यह उचित है।
संकट मोचन के महंत विशंभर नाथ मिश्र ने बताया कि आज के प्रवेश में लोगों को फ्यूल कार्य फ्यूल बाइक नहीं चलनी चाहिए और जितना हो सके वह लोग साइकिल का उपयोग करें जिससे कि पर्यावरण की सुरक्षा हो और जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है फिट रहेगी इंडिया जब लोग साइकिल चलाएंगे तभी लोग फिट रहेंगे।

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118