यूपी के लखनऊ में गोमतीनगर में 40 वर्ष की महिला की शराब के बदले सेक्स तय करने के बाद पैसा मांगने पर 3 लोगो ने हत्या कर दी,

Share

यूपी के लखनऊ में गोमतीनगर में 40 वर्ष की महिला की शराब के बदले सेक्स तय करने के बाद पैसा मांगने पर 3 लोगो ने हत्या कर दी,पुलिस ने देवेंद्र निवासी कानपुर व सूरज सिंह निवासी गोमतीनगर क़ो अरेस्ट करके केस खोल दिया है,तीसरा फरार है, देवेंद्र E रिक्शा चलाता है..

बीती रात उसे महिला ने रोका..शराब की मांग की देवेंद्र व महिला के बीच शराब के बदले सेक्स तय हुआ,देवेंद्र उसे साथ ले गया,2 दोस्त भी बुलवा लिए तीनों ने शराब पिला सेक्स किया,महिला ने चलते हुए पैसे मांगे तो विवाद हो गया, तीनों ने मिलकर हत्या की और लाश क़ो रिटायर्ड आईएएस के घर के बाहर फेंक गए।

 

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई