चन्दौली-
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में
दिनांक 04.12.2025 को कोतवाली चन्दौली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 346/25 धारा 115(2),352,351(2),309(4),317(2)BNS, बी.एन.एस से सम्बन्धित एक मोटर साईकिल इंजन नम्बर PFXPMD23202 चेचिस नम्बर MD2A76AX2MPD08036 की बरामदगी करते हुए 01 अभियुक्त शुभम प्रजापति पुत्र सन्तोष उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम विसुन्धरी थाना व जिला चन्दौली को गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।









Users Today : 137
Users This Year : 11429
Total Users : 11430
Views Today : 187
Total views : 24307