Varanasi पीएसी संस्थापना दिवस 2025 के अवसर पर प्रदेश की श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल चयन प्रतियोगिता के क्रम में आज दिनांक 04.12 .2025 को श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल चयन प्रतियोगिता का आयोजन,रामनगर किला घाट /बलुआ घाट, वाराणसी एवं 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी में किया गया.

इस अवसर पर गठित चयन समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार (IPS ) -पुलिस उपमहानिरीक्षक,आगरा अनुभाग, आगरा एवं समिति के सदस्य आकाश तोमर( आईपीएस) सेनानायक,08BN संतोष कुमार मीणा (आईपीएस)सेनानायक,02BN नैपाल सिंह (आईपीएस )सेनानायक, 39BN द्वारा निरीक्षण एवं डेमोंसट्रेशन देखा गया.
समिति के अध्यक्ष के वाहिनी आगमन पर सेनानायक डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस) द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. तत्पश्चात महोदय को सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गई. महोदय द्वारा सलामी गार्द की काफी सराहना की गई व रिवार्ड देकर पुरस्कृत किया गया.

वाहिनी से महोदय का आगमन रामनगर किला घाट पर हुआ. बैंड टीम द्वारा सुंदर संगीत का मधुर धुनों का वादन किया गया. उत्कृष्ट बैंड वादन हेतु महोदय द्वारा बैंड टीम की काफी सराहना की गई एवं रीवार्ड देकर पुरस्कृत किया गया.
तत्पश्चात महोदय के समक्ष गंगा नदी में गोताखोरी का प्रदर्शन किया गया.गोताखोर आ0 आशुतोष मिश्रा एवं रविंद्र मौर्य द्वारा गंगा की तलहटी से बालू एवं लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को निकाला गया. महोदय द्वारा दोनों जवानों की काफी प्रशंसा की गई. तत्पश्चात डेमोंसट्रेशन का प्रदर्शन किया गया. किसी डूबते हुए नाव,व्यक्ति को कितने तरीकों से बचाया जा सकता है, एवं प्राथमिक उपचार,सीपीआर, फेफड़ों से पानी निकालना संबंधित डेमोंसट्रेशन दिया गया. डेमोंसट्रेशन के उपरांत महोदय द्वारा बाढ़ राहत दल की काफी सराहना की गई.
तत्पश्चात महोदय का वाहिनी आगमन हुआ वाहिनी के बाढ़ राहत दल द्वारा फल्ड उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई.
डीआईजी, अध्यक्ष द्वारा उत्कृष्ट लेआउट को देखकर काफी प्रशंसा की गई. समिति के सदस्यों द्वारा Scuba diving kit,communication system, लाइट समेत प्रत्येक बाढ़ राहत दल उपकरणों के प्रयोग के बारे में बारी-बारी से जवानों से पूछा गया जवानों द्वारा उपकरणों के प्रयोग के बारे में विस्तृत से बताया गया.बाढ़ राहत दल के कर्मियों द्वारा महाकुंभ प्रयागराज समेत 2024-25 में ड्यूटी के दौरान डूबते हुए लोगों की जान बचाने के संबंध में एवं सराहनीय कार्यों से संबंधित चित्र/ प्रदर्शनी लगाई गई.
निरीक्षण के उपरांत अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों द्वारा बाढ़ राहत दल की काफी प्रशंसा की गई.
इस अवसर पर राजेश कुमार-सहायक सेनानायक, कैलाश नाथ यादव-शिविरपाल,
अजीत प्रताप सिंह-दलनायक, बाढ़ राहत दल, दीपनारायण राय-गुलमनायक, अंकित कुमार सिंह -सूबेदार मेजर समेत बाढ़ राहत दल के समस्त कर्मी उपस्थित रहे…











Users Today : 6
Users This Year : 11298
Total Users : 11299
Views Today : 7
Total views : 24127