चन्दौली चकिया
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण , मादक पदार्थो की रोकथाम , वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी व अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चकिया अर्जुन सिंह द्वारा गठित टीम ने दिनांक
03.12.2025 को हनुमान मंदिर के पास वहदग्राम शेरपुर से 85 पाऊच अवैध देशी शराब ( कुल 15 लीटर) के साथ अभियुक्त विशाल पासवान पुत्र महावीर पासवान निवासी सकरी थाना कुदरा जनपद कैमूर भभुआ बिहार को समय 13.10 बजे गिरफ्तार/बरामद किया गया ।
गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना चकिया पर मु.अ.सं. 252/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी









Users Today : 163
Users This Year : 11455
Total Users : 11456
Views Today : 222
Total views : 24342