चन्दौली डीडीयू नगर
पारा गिरते ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। शाम ढलते ही गलन बढ़ने लगी है, जिससे राहगीरों, रिक्शा चालकों और दिहाड़ी मजदूरों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। विडंबना यह है कि नगरवासियों को राहत देने में डीडीयू नगर पालिका पूरी तरह विफल नज़र आ रही है।
शहर के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अब तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। स्थिति यह है कि ठंड से बचने के लिए लोग सड़कों के किनारे पड़े कूड़े के ढेर को इकट्ठा कर उसे जलाने को मजबूर हैं। कूड़ा जलाने से उठने वाला जहरीला धुआं लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बना हुआ है, लेकिन ठंड से बचने का उनके पास कोई और विकल्प नहीं है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल पालिका प्रशासन ठंड बढ़ने का इंतज़ार करता है और तब तक आम जनता परेशान होती रहती है। फिलहाल, पालिका की सुस्ती को देखकर यही कहा जा सकता है कि इस बार की सर्दी में प्रशासन की व्यवस्था पूरी तरह ‘फेल’ है।









Users Today : 152
Users This Year : 11444
Total Users : 11445
Views Today : 203
Total views : 24323