मिर्जामुराद। क्षेत्र के गौर गांव (मिर्जामुराद) स्थित एसएनएस नेशनल स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी पूनम मौर्या ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ की।इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रेस, दौड़, वालीबॉल, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद समेत अन्य गेम खेला कर शानदार प्रदर्शन किया गया।

प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले छात्र-छात्राओं मुख्य अतिथि द्वारा सिल्ट, प्रस्तुति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि पूनम मौर्या ने कहां की खेल केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि स्वस्थ शरीर, तेज दिमाग और सकारात्मक सोच का आधार हैं। उन्होंने बताया कि खेल हमें संघर्ष, अनुशासन और टीम भावना सिखाता हैं, जिससे बच्चों में जीवन में आगे बढ़ने की मजबूत क्षमता विकसित होती है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को बोला कि खेल को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए शरीर एकदम स्वस्थ रहेगा।इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह गौतम, प्रबंधक व भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, प्रधानाचार्य सुधांशु सिंह गौतम, निदेशक डॉ. सिद्धार्थ सिंह गौतम, वीणा सिंह, मीरा सिंह, डॉ. वीणा सिंह, सुरेन्द्र मिश्रा, अमित यादव, बाबू राम, दामिनी सिंह, अजय, अर्चना, अंकिता, प्रतिमा, जीवेश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी












Users Today : 98
Users This Year : 11282
Total Users : 11283
Views Today : 134
Total views : 24107