आज के धरने का नेतृत्व श्री नंदलाल चौहान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री जिला वारणसी द्वारा किया गया अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण फ्रेंड विलेज के द्वारा जबरिय धर्मस्थलअधिग्रहण के खिलाफ चल रहे धरने में उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा सरकार द्वाराअन्य धर्म स्थलों को सजोने का प्रयास किया जा रहा है और एक धर्म स्थल को उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है हम इसके लिए किसी भी तरह से सहमत नही है विश्व के सर्वाधिक पूजे जाने वाले उनकी देशनाओं पर जीने वाले लोगों का बहुत बड़ा आस्था का केंद्र हैअपनी मांगों पर निरंतर अड़े हैं हम किसी भी कीमत पर बौद्ध विहार का अधिग्रहण नहीं होने देंगे चाहे उसके लिए हम सब लोगों को अपनी कुर्बानी क्यों नहीं देनी पड़े चाहे कुछ भी करना पड़े ।आज के अनिश्चित कालीन धरने में मुख्य रूप से विद्याधर मौर्य नंदलाल चौहान डॉ दीपक कनौजिया अखिलेश सिंह सतनारायण मौर्य श्याम सुंदर यादव आशीष कुमार विकास कुमार संदीप कुमार शैलेंद्र कुमार सुरेश कुमार मौर्य विनय एडवोकेट चंद्र प्रकाश मौर्य और रामसूरत आशीष कुमार भारी संख्या में लोग मौजूद है











Users Today : 85
Users This Year : 11269
Total Users : 11270
Views Today : 120
Total views : 24093