दिल्ली: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय के नए परिसर का नाम बदलकर ‘सेवा तीर्थ’ कर दिया है। सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत बन रहे इस आधुनिक PMO में देश से जुड़े अहम फैसले लिए जाएंगे।
सरकार का कहना है कि इस नाम का उद्देश्य शासन में सेवा और कर्तव्य भावना को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही कई सरकारी भवनों के नाम भी बदले जा रहे हैं, जो प्रशासनिक सोच में व्यापक बदलाव को दर्शाता है।













Users Today : 53
Users This Year : 11237
Total Users : 11238
Views Today : 83
Total views : 24056