दिनांक 02.12.2025 को पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन आकाश पटेल के द्वारा बाबतपुर कार्यालय में जनसुनवाई के उपरांत वीआईपी ड्यूटी की चेकिंग एवं ज़ोन क्षेत्र में भ्रमणशील थे।

Share

इसी दौरान थाना बड़ागाँव क्षेत्रांतर्गत हरहुआ ओवरब्रिज पर एक सड़क दुर्घटना दिखाई दी, जिस पर महोदय ने तत्काल अपने वाहन को रुकवाकर स्थिति की गंभीरता का संज्ञान लिया। घायल व्यक्ति की स्थिति नाज़ुक देख पुलिस उपायुक्त द्वारा मानवीय संवेदनशीलता प्रदर्शित करते हुए बिना विलंब वाहन की व्यवस्था कराई गई तथा उन्होंने स्वयं घायल को उठाकर वाहन पर बैठाया और नज़दीकी अस्पताल भेजवाया गया।

साथ ही संबंधित थाने के पुलिस बल को आवश्यक विधिक कार्यवाही एवं यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय की त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई से घायल को समय पर चिकित्सकीय सहायता मिल सकी।

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई