लखनऊ में जानकीपुरम में बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, लूट की आशंका

Share

लखनऊ के जानकीपुरम सेक्टर-आई में बुधवार सुबह एक बुजुर्ग महिला अपने घर में मृत पाई गईं। सेक्टर-आई के मकान नंबर 129 में रहने वाली 75 वर्षीय नीलिमा श्रीवास्तव घर के अंदर मृत मिलीं, जबकि घर का सारा सामान बिखरा हुआ पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के दौरान उनकी हत्या की गई है।

नीलिमा श्रीवास्तव कई वर्षों से घर में अकेली रह रही थीं। उनके पति का पहले ही निधन हो चुका था। सुबह पड़ोसियों ने घर का दरवाज़ा खुला देखा और भीतर सामान अस्त-व्यस्त पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। एडीसीपी नार्थ गोपी नाथ सोनी ने बताया कि प्राथमिक जांच में घर में जबरन प्रवेश और सामान बिखरा होने के संकेत मिले हैं। महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

 

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई