चंदौली सैदूपूर। सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय की प्राचार्य की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ कलावती के तत्वाधान में ‘ पर्यावरण एवं घरेलू हिंसा ‘ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त विषय पर आयोजित प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया
जिसमें प्रथम स्थान किरण बेदी ग्रुप (स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा दीक्षा द्विवेदी, प्रांजल द्विवेदी ,अनुप्रिया कुमारी एवं ज्योति-) द्वितीय स्थान एकलव्य ग्रुप (स्नातक पंचम सेमेस्टर की छात्रा प्रीति, क्रांति,सुप्रिया सिंह, खुशी कुमारी एवं चांदनी कुमारी ) और तृतीय स्थान में लक्ष्मीबाई ग्रुप (प्रतिमा यादव, महिमा यादव ,नाज एवं सादिया ) ने प्राप्त किया।
इस के अलावा सांत्वना पुरस्कार झांसी की रानी (अर्पिता सिंह ;ज्योति कुमारी; उषा कुमारी ;नाज बानो, अंजलि स्नातकोत्तर,प्रथम वर्ष)और जनानी ग्रुप (प्रजिता पांडे, गंगा ,खुशी पांडे-स्नातक,प्रथम सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से मानव जीवन के विकास में पर्यावरण का महत्व और उसके प्रति जिम्मेदारी एवं घरेलू हिंसा के कारण, संवेदनशीलता और शिक्षा के महत्व पर विचार प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डॉ प्रियंका पटेल, डॉ शमशेर बहादुर एवं विश्व प्रकाश शुक्ल ने संपादित किया।

रिपोर्ट अलीम हाशमी












Users Today : 71
Users This Year : 11255
Total Users : 11256
Views Today : 103
Total views : 24076