चन्दौली डीडीयू नगर।एक महिला को नशीला पदार्थ छिड़ककर उसके कान के आभूषण और मंगलसूत्र लूट लिए गए। पीड़िता ने मुगलसराय कोतवाली में तहरीर दी है, लेकिन आरोप है कि पुलिस FIR दर्ज करने में टालमटोल कर रही है।
यह घटना 24 अक्टूबर को हुई, जब मुगलसराय के सुभाष नगर निवासी मुन्त्री देवी (सुरेश यादव की पत्नी) सब्जी मंडी गई थीं। आर्य समाज मंदिर के पास दो युवकों ने उन्हें रोका। एक युवक ने लखनऊ जाने के लिए पैसे न होने की बात कहकर मुन्त्री देवी से मदद मांगी।
जब तक मुन्त्री देवी कुछ समझ पातीं, दूसरे युवक ने उन पर नशीला पदार्थ छिड़ककर उन्हें भ्रमित कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपी उन्हें पहले गल्ला मंडी ले गए और उनके कान के आभूषण उतरवा लिए। फिर खोया मंडी ले जाकर गले से मंगलसूत्र भी निकलवा लिया।
आरोपियों के फरार होने के बाद मुन्त्री देवी को अपनी सुध आई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
मुगलसराय में इस तरह की उचक्कागिरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। विशेष रूप से कम पढ़ी-लिखी घरेलू महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है। हाल के दिनों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से ऐसी कई वारदातें सामने आई हैं, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

रिपोर्ट अलीम हाशमी











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119