पीएसी संस्थापना दिवस पर वाराणसी में बेस्ट प्लाटून ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन* 

Share

पीएसी संस्थापना दिवस -2025 के अवसर पर अनुभाग स्तरीय बेस्ट प्लाटून ड्रिल / सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता चयन के क्रम में दिनांक 28.11.2025 को अनुभाग स्तरीय बेस्ट प्लाटून ड्रिल / सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी में किया गया.

इस अवसर पर मनोज कुमार सोनकर (आईपीएस), डीआईजी, पीएसी, वाराणसी अनुभाग की गरिमामय उपस्थिति बनी रही.

 

एवं अनुभाग स्तर पर गठित चयन समिति के अध्यक्ष डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस)-सेनानायक,36th BN राजकुमार – उप सेनानायक, 34BN महिपाल सिंह-सहायक सेनानायक-20BN उपस्थित रहे.

 

बेस्ट प्लाटून ड्रिल में वाराणसी अनुभाग की कुल पांच वाहिनियों की टीम ने प्रतिभाग किया. सर्वश्रेष्ठ ड्रिल प्रदर्शन कर 36वीं वाहिनी की टीम ने प्रथम प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं 34BN एवं 39 BN की टीम ने समान अंक लाकर द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से प्राप्त किया.

इस अवसर पर डीआईजी द्वारा सभी टीमों को संबोधित किया गया एवं लगातार अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया. अध्यक्ष द्वारा भी समस्त टीमों को अपनाआशीर्वचन दिए गए. तत्पश्चात वाहिनी रवींद्रालय पर कलाकारों द्वारा सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी प्रस्तुति दी गई. उपस्थित श्रोतागण द्वारा करतल ध्वनियों के साथ कलाकारों का हौसलाअफजाई किया गया

 

इस अवसर पर राजेश कुमार-सहायक सेनानायक, कैलाश नाथ यादव-शिविरपाल सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित रहे…

 

रिपोर्ट रिम्मी कौर

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई