अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिव्यानंद द्विवेदी की अध्यक्षता में 13 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन के परिपेक्ष में समीक्षा बैठक सम्पन्न।

Share

आगरा.27.11.2025/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशानिर्देश पर मा० जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा, संजय कुमार मलिक के मार्गदर्शन में जनपद आगरा में-दिनांक 13.12.2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके परिपेक्ष में दिव्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के द्वारा दिनांक 27.11.2025 को अपने विश्राम कक्ष समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

शुभांगी शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत आगरा, हिमांशु गौरव, पुलिस उपायुक्त, आगरा/प्रतिनिधि यातायात आगरा, डीडीओ आगरा सुश्री रेनू कुमारी, तथा ऋषिकेश बैनर्जी, लीड डिस्ट्रीक्ट मैनेजर, केनरा बैंक, आगरा के साथ आज समीक्षा बैठक आहूत की गई।

समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करें तथा आम जनमानस को राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ प्रदान करें, साथ ही अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किए जाने के लिये निर्देश भी दिए गए।

इसके अतिरिक्त डॉ दिव्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा के द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि दिनांक 10 से 12 दिसंबर, 2025 को लघु अपराध से संबंधित वादों की विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय में किया जा रहा है। वादकारी अपने वाद के निस्तारण हेतु संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अपने वाद का निस्तारण करा सकते है।

 

 

रिपोर्ट – अखिलेश यादव

 

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई