चहनियां/चंदौली
कम्पोजिट विद्यालय हृदयपुर में संविधान दिवस के अवसर पर बुद्धवार को सभी शिक्षकों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस की शपथ लिया । वही बच्चो डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में बताया ।
इस दौरान राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक विरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 26 नवम्बर 1949 में संविधान को स्वीकार किया गया ,तब से आज तक हमारा देश बाबा साहब अंबेडकर जी के बनाए हुए संविधान से उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है । संविधान सभा के सभी विद्वान प्रतिनिधियों ने बड़ी मेहनत और लगन के साथ इस संविधान को बनाकर भारत को मज़बूत बनाने का प्रयास किया है ।
राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नंद कुमार शर्मा ने बच्चों को संविधान की प्रस्तावना को बताकर कहा कि संविधान दिवस मनाने के पीछे इसका मूल उद्देश्य बच्चों को जागरूक करना तथा संवैधानिक अधिकारों के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा करना है । भारत रत्न बोधिसत्व डॉ.भीमराव अंबेडकर पूरे विश्व के लिए एक नायक के रूप में जाने जाते हैं । विश्व के कई देशों में उनके सम्मान के लिए उनकी मूर्ति स्थापित है । लोगों के मूल अधिकारों तथा कर्तव्यों को संवैधानिक रूप प्रदान करते हुए एक सशक्त भारत की बुनियाद रखने का काम किया ।
इस अवसर पर पूजा सिंह,रूबी सिंह,ममतरानी गुप्ता ,गौतमलाल ,विजय राज रवि ,लक्ष्मीकांत तिवारी,प्रदीप कुमार सिंह ,उमाचौबे,उमेश ,रामभजन ,सुशीला देवी ,मंजू देवी, रसोइया तारादेवी ,तेतरा देवी ,पिंकी रानी ,केवलादेवी सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे ।










Users Today : 47
Users This Year : 11339
Total Users : 11340
Views Today : 82
Total views : 24202