सोनभद्र (राबर्ट्सगंज) 26 नवंबर 25 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा डी बी ए सभागार में दिन के 1 बजे अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया ! अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में 26 नवंबर की खास अहमियत है, दरअसल यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया था, इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपनी स्वीकृति दी थी, इस वजह से इस दिन को संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है !
महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य एड ने कहा कि संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में संवैधानिक मूल्यों न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा देना है। यह दिन डॉ. भीमराव अंबेडकर के अतुलनीय समर्पण और अथक परिश्रम का सम्मान करता है, जिन्होंने 2 वर्ष, 11 माह और 18 दिनों की कड़ी मेहनत से इस अद्वितीय दस्तावेज़ का मसौदा तैयार किया। संविधान दिवस हमें हमारे मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक करता है,
साथ ही हमें अपने मौलिक कर्तव्यों की याद दिलाता है, क्योंकि राष्ट्र का निर्माण केवल अधिकारों के उपभोग से नहीं, बल्कि जिम्मेदारियों के निर्वहन से होता है। संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने किया! इस अवसर पर राजेश कुमार मौर्य, कामता प्रसाद यादव, रियाज खान, संदीप जायसवाल, वीरेंद्र कुमार राव, राजेंद्र कुमार यादव, सुरेश सिंह कुशवाहा, राजेश यादव, टीटू प्रसाद गुप्ता, विजय सक्सेना, सुदेश कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, शिव शंकर राव आदि लोग उपस्थित रहे!

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी










Users Today : 47
Users This Year : 11339
Total Users : 11340
Views Today : 82
Total views : 24202