21नवंबर 2025 को विकास खंड-जमालपुर,मीरजापुर अंतर्गत भाईपुर-डवक मार्ग पर ग्राम-भमौरा के सामने बाढ़ से क्षतिग्रस्त नहर मार्ग पर अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह द्वारा गमझा लहराकर गरदा उड़ानें वाले प्रतिकात्मक प्रदर्शन पर अगले ही दिन सड़क पर पहाड़ी मिट्टी डालकर गड्ढों को भरने का प्रयास किया गया,लेकिन अभी भी उसको पुरी तरह से समतल नहीं किया गया है।
बता दें कि इस वर्ष बरसात के मौसम में अत्यधिक बरसात होने के कारण जमालपुर क्षेत्र में भीषण बाढ़ आ गया था,जिस कारण से विकास खंड-जमालपुर की ज्यादातर ग्रामीण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।बाढ़ को गुजरे महीनों बीत जाने के बाद भी अभी तक ज्यादातर सड़कें जस की तस पड़ी हुई है,कुछ सड़कों पर तो अभी भी चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद है।महीने भर के अंदर ही जर्जर सड़कों का मरम्मत किये जाने के शासनादेश के बावजूद भी जमालपुर क्षेत्र की सड़कों के मरम्मत प्रति संबंधित विभाग की लापरवाही समझ से परे है।
खराब जर्जर सड़कों के कारण आयें दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं,कई लोगों को तो इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर तक जाना पड़ गया है।आखिर शासन की उदासीनता एवं संबंधित विभागों की लापरवाही से आजिज ग्रामीणों द्वारा सड़कों के मरम्मत की मांग को लेकर अनोखे अंदाज में गमझा लहराकर गरदा उड़ानें वाला प्रतिकात्मक प्रदर्शन किया गया।यदि सभी जर्जर सड़कों का मरम्मत अतिशीघ्र नहीं किया गया तो ग्रामीण सड़क पर आने के लिए बाध्य होंगे,जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन की होगी।
मांग करने वालों में अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह सहित अभिषेक सिंह,मनोज सिंह,विनोद सिंह,राम किशुन सिंह,अजीत सिंह,शशि सिंह,रामराम सिंह,राजन गुप्ता,अमीत सिंह,सुरेन्द्र प्रताप सिंह,बसंत सिंह,रोहित सिंह,अवधेश सिंह आदि लोग है।











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119