विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम, ड्राइंग, पेंटिंग, कविता लेखन और निबंध में राइजिंग सन वर्ड स्कूल के बच्चे हुए पुरस्कृत

Share

चन्दौली शहाबगंज

राइजिंग सन वर्ड स्कूल में 21 नवंबर 2025 को विश्व धरोहर सप्ताह के दुसरे दिन एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने कला, ड्राइंग, पेंटिंग, कविता लेखन और निबंध में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के डायरेक्टर परवीन रुस्तम, विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल के एम डी, पुरातत्व विभाग के निदेशक रेनू द्विवेदी , क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉक्टर रामनरेश पाल जी, स्कूल की प्रिंसिपल विभा सिंह और वाइस प्रिंसिपल मुकेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बच्चो को पुरस्कार वितरित किए गए और उनकी प्रतिभा की सराहना की गई। इस अवसर पर समस्त शिक्षक गणों के साथ स्कूल के बच्चे, अभिभावक और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

स्कूल के डायरेक्टर परवीन रुस्तम ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को बढ़ावा देना हमारा उद्देश्य है और हमें गर्व है कि हमारे बच्चे इस तरह के आयोजनों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई