पैरा क्रिकेट मै भारतीय टीम रही उपविजेता चंदौली के वसीम का शानदार प्रदर्शन ।

Share

चन्दौली दुल्हीपुर

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट मैच में श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित 13 से 17 नवंबर में आयोजित भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम उप विजेता रहे इसमें श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय की दिव्यांग क्रिकेट टीम को पराजित किया।

कोलंबो शहर में यह आयोजित बहुत ही शांति से और अच्छे से आयोजित हुआ भले भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के मैच में जीत पाई लेकिन लोगों का दिल जीते काफी लोगों ने हौसला किया। दिव्यांग क्रिकेट टीम का काफी लोगों ने वहां पर आया मैच का आनद लिए ।

चंदौली जिला के ग्राम पोस्ट दुल्हीपुर करवट के रहने वाले वसीम अहमद का भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और फिर से भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम दिसंबर के लास्ट में श्रीलंका जाएगी जहां वनडे क्रिकेट होगा। 19 तारीख को वापसी कोलंबो से चेन्नई में हुआ। चेन्नई से फिर वसीम चंदौली के लिए के लिए प्रस्थान हुए।

उनका स्वागत स्थानीय लोगों और पुर्वांचल स्पोर्ट्स के क्रिकेटरों द्वारा हुआ उनके श्रीलंका के दौरे से ग्राम वासी फूले समा रहे है

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई