द गुरुकुलम स्कूल में ओपन फोरम— अभिभावक–विद्यालय संवाद को मिली नई दिशा।

Share

चन्दौली डीडीयू नगर 

द गुरुकुलम स्कूल, वाराणसी में शुक्रवार को आयोजित ओपन फोरम ने अभिभावक–विद्यालय संवाद को नई धार देने का काम किया। कक्षा 6 से 8 के अभिभावकों की उल्लेखनीय उपस्थिति वाले इस कार्यक्रम ने शिक्षा की गुणवत्ता, पारदर्शिता और बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर चर्चा का अवसर प्रदान किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन सुश्री ज्योति सिंह ने पेशेवर अंदाज़ और सधे हुए नेतृत्व के साथ किया, जिसने पूरे सत्र को अनुशासित और प्रभावी बनाए रखा।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और छात्रों के स्वागत संबोधन से हुई। इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका मुख़र्जी ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, नई शिक्षण रणनीतियों और विद्यार्थी-केंद्रित गतिविधियों को संक्षिप्त मगर प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यालय बच्चों की प्रतिस्पर्धी क्षमता और नैतिक मूल्यों दोनों पर समान ध्यान दे रहा है।

सत्र के बीच प्रस्तुत Career Counselling से संबंधित जानकारी अभिभावकों के लिए विशेष रूप से उपयोगी साबित हुई। बदलते समय में करियर विकल्पों की जटिलता को देखते हुए विद्यालय द्वारा उठाया गया यह कदम अभिभावकों को बेहद सार्थक लगा। प्रस्तुति के दौरान अभिभावकों की गंभीर रुचि और सक्रियता देखने को मिली।

इंटरैक्शन सत्र इस ओपन फोरम का सबसे जीवंत हिस्सा रहा। अभिभावकों ने पढ़ाई, अनुशासन, सुरक्षा, तकनीकी शिक्षा और करियर दिशा जैसे मुद्दों पर बेझिझक सवाल रखे। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने पारदर्शी, तथ्यात्मक और स्पष्ट उत्तर देकर अभिभावकों का विश्वास और मजबूत किया। अभिभावकों ने विद्यालय की पहल को सराहते हुए कहा कि ऐसे खुले संवाद बच्चों के विकास के लिए अनिवार्य हैं।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की समन्वयक मृदुला राय ने अपने धन्यवाद ज्ञापन के दौरान कहा कि द गुरुकुलम स्कूल के द्वारा भविष्य में भी इसी तरह के सशक्त और सार्थक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताते हुए।सत्र को समाप्त किया

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई