थाना खंदौली के पोइया हल्का इंचार्ज एसआई अभिषेक सचान ने चलाया चेकिंग अभियान
हल्का इंचार्ज एसआई अभिषेक सचान,हेड कॉन्स्टेबल अजीत सिंह एंव कॉन्स्टेबल रामप्रताप सिंह ने हाथरस रोड पोइया चौकी के सामने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
ओवर लोड सवारी भरकर चल रहे ऑटो चालकों पर की कार्यवाही,साथ ही दी सख्त हिदायत
बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के चल रहे वाहनों के चालान काटे,कार्यवाही से मचा हड़कंप
हल्का इंचार्ज अभिषेक सचान अपनी बेहतरीन पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं
हल्का इंचार्ज अभिषेक सचान का उद्देश्य यातायात नियमों का पालन करबाना और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है
चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है और लोगों ने यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया है ।











Users Today : 16
Users This Year : 11308
Total Users : 11309
Views Today : 18
Total views : 24138