चंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: इलिया व चकिया पुलिस टीम ने क्रूरतापूर्वक ले जाए जा रहे 11 गोवंशों को बचाया; 3 तस्कर गिरफ्तार; थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह की टीम ने दिखाई बहादुरी

Share

चन्दौली गौ-तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के अनुपालन में, थाना इलिया और थाना चकिया की संयुक्त पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। दो अलग-अलग स्थानों पर की गई चेकिंग के दौरान पुलिस ने पिकअप व वैन में क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाए जा रहे कुल 11 राशि गोवंशों को सकुशल बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने गोवंश तस्करी में संलिप्त 03 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

इस पूरी कार्रवाई को अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, दिगम्बर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी चकिया, रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष इलिया, अरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। जानलेवा हमले का प्रयास और पुलिस की जवाबी कार्रवाई
यह कार्रवाई तब और भी साहसी हो गई जब तस्करों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से वाहन चढ़ाने का दुस्साहस किया।
* पहली घटना (मारुति वैन): दिनांक 20.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर समदा पुलिया पर चेकिंग कर रही इलिया पुलिस टीम को एक तेज रफ्तार मारुति वैन (नं. MP09HE1644) आती दिखाई दी। चालक ने रुकने के इशारे को नजरअंदाज करते हुए जानबूझकर पुलिस बल की तरफ गाड़ी बढ़ा दी। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई, और तत्परता दिखाते हुए पीछा कर महफूज कुरैशी (24) और शहनवाज अंसारी (21) को गिरफ्तार कर लिया। वैन से 03 गोवंश बरामद किए गए।

* दूसरी घटना (टाटा योद्धा पिकअप): इसी दिन समदा नहर पुलिया पर चेकिंग के दौरान, एक टाटा योद्धा पिकअप वाहन के चालक ने भी पुलिस वाहन में टक्कर मारते हुए जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। पिकअप पुलिया से टकराकर रुक गई। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तत्परता से भाग रहे अभियुक्त रईस खान (42) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इस पिकअप से 08 गोवंशीय पशु बरामद हुए।

मध्य प्रदेश से बिहार ले जाया जा रहा था गोवंश

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे गोवंशों को मध्य प्रदेश से लादकर, मिर्जापुर और शाहबगंज के रास्ते कस्बा इलिया होते हुए, वध हेतु बिहार प्रान्त में बेचने के लिए ले जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त रईस खान का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें गोवध निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत इलिया व अन्य जनपदों में कई मामले दर्ज हैं।

इन पुलिसकर्मियों को मिली सफलता थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में की गई इस साहसी कार्रवाई में निम्नलिखित पुलिस टीम शामिल रही, जिनकी बहादुरी और तत्परता की सराहना की जा रही है:

* थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, थाना इलिया
* उ0नि0 उमाकान्त यादव, थाना इलिया
* उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा, थाना चकिया
* हे0का0 कल्लन यादव, थाना इलिया
* का0 दुर्गविजय वर्मा, का0 महेश यादव, का0 रामसूरत चौहान, का0 पंकज यादव (थाना इलिया)
* का0 प्रभात यादव (थाना चकिया)

पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 85/2025 व 86/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम, धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0, तथा 109(1) BNS (भारतीय न्याय संहिता) के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

 

रिपोर्ट – विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई