सारनाथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई!
फरीदपुर अंडरपास से 1 अभियुक्त गिरफ्तार।
आरोपी के पास से 49 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद।
पकड़ा गया युवक — अंशु राजभर, उम्र 24 वर्ष।
ग्राम घुरहुपुर, थाना सारनाथ का रहने वाला।
पुलिस देख भागने लगा, 50 कदम पीछा कर पकड़ा गया।
एक सैमसंग मोबाइल भी बरामद।
NDPS एक्ट की धारा 8/21 में मुकदमा दर्ज।
पुलिस कमिश्नरेट के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में सफलता।
आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई जारी











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119